Kasur 300 Child Sex Abuse Scandal Victim Families Speak Out
आदर्श मुस्लिम के 16-31 अगस्त अंक में पेज नंबर 8 पर हमने “पाकिस्तान शर्मशार” टाइटल से एक स्पेशल स्टोरी प्रकाशित की थी, जिसमें यह बताया गया था कि किस तरह 280 मासूम बच्चों को नंगी फिल्मो की दुनिया में जबरन धकेला गया. यह विडियो पकिस्तान के न्यूज़ चैनल “वक्त न्यूज़” से लिया गया है जिसमें उस घटना का विवरण है.